Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

“चुनाव से पहले ईवीएम-वीवीपैट की जांच तेज, अररिया में प्रथम स्तरीय जांच 13 से 30 मई तक।

सारस न्यूज, अररिया।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच जारी

आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 को लेकर अररिया जिले में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (FLC) की प्रक्रिया तेजी से जारी है। यह जांच इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) के अधिकृत इंजीनियरों द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित इंडोर स्टेडियम के वीवीपैट वेयरहाउस के FLC हॉल में 13 मई से 30 मई तक की जा रही है।

हर चुनाव से पूर्व, सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की जांच निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जाती है, और केवल जांच में उत्तीर्ण मशीनों का ही उपयोग चुनाव में किया जाता है। इस प्रक्रिया की निगरानी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग स्तर पर वेबकास्टिंग के माध्यम से की जा रही है।

FLC प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से अपने प्रतिनिधि भेजने का अनुरोध पत्रांक 272/जि.नि., अररिया, दिनांक 07-05-2025 के माध्यम से किया गया है, जिसकी प्रति संबंधित दलों के राज्य मुख्यालय को भी प्रेषित की गई है।

अब तक पूर्ण हो चुके ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की संख्या इस प्रकार है:

  • बैलेट यूनिट (BU) – कुल लक्ष्य: 4097 | पूर्ण FLC: 3060
  • कंट्रोल यूनिट (CU) – कुल लक्ष्य: 3202 | पूर्ण FLC: 2360
  • वीवीपैट – कुल लक्ष्य: 3455 | पूर्ण FLC: 2526

एफएलसी प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm-vvpat पर दिए गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मैनुअल में भी विस्तृत रूप से बताया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-cum-जिला पदाधिकारी, अररिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *