सारस न्यूज़, अररिया।
जिला पदाधिकारी अररिया, अनिल कुमार, एवं पुलिस अधीक्षक अररिया, अमित रंजन ने संयुक्त रूप से रानीगंज एवं भरगामा प्रखंड के विभिन्न पूजा स्थलों तथा विजयादशमी के दिन होने वाले रावण दहन की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने सभी पूजा समितियों को भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक तैयारियों के साथ-साथ पूजा पंडाल में प्रवेश और निकासी द्वार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजकों को यह भी निर्देशित किया कि वे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने पूजा पंडालों में हर हाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, संबंधित वरीय उपसमाहर्ता अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।