सारस न्यूज़, अररिया।
सदर अस्पताल, अररिया परिसर में नवनिर्मित मातृ-शिशु अस्पताल का आज जिला पदाधिकारी, अररिया, अनिल कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और अस्पताल में बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता तथा मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ऑपरेशन थिएटर, नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU), प्रसूति वार्ड और आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी ने दूर-दराज इलाकों से इलाज के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेल्प डेस्क के निर्माण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही, उन्होंने अस्पताल में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रसूता के साथ केवल एक अटेंडेंट के लिए डिजिटल पास जारी करने का भी निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन अररिया, डॉ. केके कश्यप, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनिकेत कुमार, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक, डॉ. आकाश कुमार राय, डीपीएम संतोष कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।