Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया पुलिस की गाड़ी में बनाया इंस्टाग्राम रील, वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप।

सारस न्यूज अररिया।

वायरल वीडियो में पहला युवक, वायरल वीडियो में दूसरा युवक।

एसपी अमित रंजन।

जिला मुख्यालय के महादेव चौक पर दो युवक ने पुलिस की खाली वाहन खड़ी देख तुरंत रील बना ​ली। यह रील सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। उक्त दोनों युवक ने पुलिस की गाड़ी को ही मजाक बना दिया।

नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक पर बनाया रील।

वायरल वीडियो को गौर से देखने के साथ ही आईडी खंगालने पर दोनों युवक जिला मुख्यालय निवासी क्रमश: अमर राजपूत (इंस्ट्राग्राम आईडी @1रॉयल_किंग01) व रवि कुमार सिंह (इंस्ट्राग्राम आईडी @डॉ.रविराज1) बताया जा रहा है। जिसमें दोनों युवक द्वारा नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक पर पुलिस की खड़ी बोलेरी वाहन के चालक सीट से बड़े रौब के साथ उतरते हुए भोजपुरी गाना “आज एरिया में सागरो हमरे चलेला प्रशासन रे पगली, पीछे घूमेला प्रशासन रे पगली पर रील वीडियो बनाया है। वीडियो को देखने से जहां पुलिस वाहन का मजाक बनते देखा जा रहा है तो वहीं दोनों युवक प्रशासन को अपने पीछे घूमाने की भी बात कर रहे हैं। उक्त दोनों युवक ने रील बनाकर बीते बुधवार इंस्टाग्राम पर लोड कर दी है। इधर पुलिस की गाड़ी का उपयोग कर रील बनाया गया है तो इस कारण रील के सोशल मीडिया पर लोड होते ही हड़कंप मच गया। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त पुलिस वाहन जिला पुलिस केंद्र के मेजर का बताया जा रहा है। जिसमें मेजर के उक्त वाहन को लेकर उसका चालक महादेव चौक स्थित एक डॉक्टर के यहां गया था। इसी दौरान यह रील वीडियो दोनों युवक द्वारा बना लिया गया है। हालांकि यह अब पुलिसिया जांच का विषय है कि आखिर दोनों युवक ने कैसे पुलिस वाहन में किसकी मर्जी से रील वीडियो बनाया है। एसपी को जानकारी मिलने पर उन्होंने कहा कि इसकी तुरंत जांच कराया जा रहा है। पुलिस वाहन में रील वीडियो बनाए जाने वाले युवक को बक्शा नहीं जाएगा। अमित रंजन, एसपी, अररिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *