• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

इंटर की परीक्षा: पहली पाली में 5978 परीक्षार्थियों को व दूसरी पाली में 12564 परीक्षार्थियों को होना था शामिल।

सारस न्यूज, अररिया।

भौतिकी के दीर्घ उत्तरी प्रश्नों की व्याख्या में परेशानी, भूगोल में ऑब्जेक्टिव से मिली राहत।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरुवार से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा शुरू। जिला में बने 37 केंद्रों पर जारी है। जिसमें 19 केंद्र अररिया सदर अनुमंडल तो 18 केंद्रों पर फारबिसगंज अनुमंडल में छात्र परीक्षा दे रहे हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन 249 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पालियों में 18 हजार 542 परीक्षार्थी को शामिल होना था। जहां 18 हजार 293 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रथम पाली में आवंटित 05 हजार 978 की जगह 05 हजार 914 परीक्षार्थी शामिल हुए व 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में आवंटित 12 हजार 564 की जगह 12 हजार 379 परीक्षार्थी शामिल हुए व 185 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में किसी परीक्षार्थी का निष्कासन किसी केंद्र से नहीं हुआ। इस दौरान कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए। सदर अररिया एसडीओ नवनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी सभी केंद्रों का जायजा लेते रहे।

जाम से जूझते रहे परीक्षार्थी व अभिभावक।

इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में सुबह प्रशासनिक व्यवस्था के बीच भी परीक्षार्थी को लेकर अभिभावकों को जाम से काफी परेशानी हुई। बस स्टैंड और ओवर ब्रिज से लेकर चांदनी चौक व हॉस्पिटल तक जाम की समस्या से हर कोई परेशान दिखा।

देखा सीसीटीवी कैमरे का खौफ

इंटर परीक्षा के तीसरे दिन विभिन्न केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। केंद्र के परीक्षार्थियों व बाहर परिसर की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है। सीसीटीवी कैमरे के डर से बाहरी तो बाहरी, अंदर परीक्षा तंत्र से जुड़े लोगों में भी खौफ देखा गया। यहीं नहीं परिसर में बाहर सुरक्षा को ले तैनात पुलिस बल भी लगातार मुस्तैद दिख रहे थे। उन्हें भी डर था कि कहीं उनकी कोई गलत सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो जाय।

केंद्र पर जल्दी पहुंचने की रही होड़

इंटरमीडिएट परीक्षा के तीसरे दिन सुबह साढ़े 09 बजे परीक्षा शरू होने वाली थी. लेकिन सुबह 07 बजे के बाद से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे. सभी 37 केंद्रों पर परीक्षार्थी व उनके अभिभावक केंद्रों के मुख्य गेट पर सटे रोल नंबर के अनुसार अपने कमरा को देख रहे थे.

परीक्षा केंद्रों से दूर रही भीड़

परीक्षा केंद्रों में पांच सौ गज के दायरे में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी केंद्र के आसपास भीड़ नहीं दिखी. परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराने के बाद अभिभावक भी दूसरी जगह चले गए. परीक्षा समाप्त होने पर ही भीड़ लगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *