• Wed. Oct 1st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मादक पदार्थ और अवैध हथियार तस्करी का अंतर-प्रांतीय सरगना फारबिसगंज के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक रिवाल्वर और एक मोबाइल बरामद

गिरफ्तार व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला है

फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के स्टेशन चौक के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में छापेमारी कर मादक पदार्थ (स्मैक) और अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अंतर-प्रांतीय सरगना को एक रिवाल्वर और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर से आदर्श थाना फारबिसगंज परिसर में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने गहन पूछताछ की।

पूछताछ के बाद एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को जानकारी दी कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ (स्मैक) और अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अंतर-प्रांतीय तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना शहर के किसी होटल में ठहरा हुआ है और स्थानीय तस्करों के साथ मिलकर तस्करी का डील कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया और शहर के होटलों व लॉज में छापेमारी शुरू की गई।

इसी क्रम में शहर के स्टेशन चौक के पास स्थित सिटी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 305 में छापेमारी की गई, जहां एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ठहरा हुआ मिला। उसकी तलाशी लेने पर एक अवैध रिवाल्वर और एक मोबाइल बरामद हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि रिवाल्वर पर “मेड इन जापान” लिखा हुआ था और मोबाइल में मादक पदार्थ (स्मैक) और विभिन्न अवैध हथियारों की तस्करी से संबंधित फोटो मिले।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद रियाजुल शेख, पिता अब्दुल सत्तार शेख, कलिकापुर ठाकुरपाड़ा, कलिया चक, मालदा, पश्चिम बंगाल का निवासी है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अररिया और पूर्णिया जिले के बड़े स्मैक तस्करों के संपर्क में रहता था और पश्चिम बंगाल के मालदा से अपने सरगना से स्मैक और हथियार की डिलीवरी करवाता था।

एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं, जिनका विधिवत अनुसंधान किया जा रहा है और संबंधित स्मैक और हथियार तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा, यह भी जांचा जा रहा है कि स्मैक तस्कर सीमांचल क्षेत्र में इसे कहां-कहां तस्करी कर पहुंचा रहे हैं, और इस तस्करी के चेन को खंगाला जा रहा है।

इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, पुअनि सह अपर थानाध्यक्ष आदित्य किरण, पुअनि राजनंदनी सिंहा, हवलदार सिवीन कुमार यादव, सिपाही मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस बल भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *