• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

निर्माणधीन सड़क की जल्द हो जांच अथवा सरकारी संपत्ति को खासा नुकसान, डीएम को दिया आवेदन।

ईट उखाड़कर घर ले जा रहे संवेदक, सरकारी राशि का भी कर लिया उठाव, नहीं की सड़क की ढलाई
धनेश्वरी पंचायत में निर्माणधीन सड़क से संवेदक ईट को ढोकर घर ले जाते हुए।

भरगामा प्रखंड के धनेश्वरी पंचायत के पंसस गुड्डू कुमार ने पंचायत समिति योजना अंतर्गत निर्माणधीन सड़क का ईट संवेदक द्वारा उखाड़कर ले जाने को लेकर उन्होंने डीएम सहित डीडीसी, डीपीआरओ व भरगामा बीडीओ को बीते माह 19 जनवरी को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे ज्ञापन में उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा है कि भरगामा प्रखंड के धनेश्वरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में बनमनखी जाने वाली मुख्य मार्ग से पश्चिम 480 फीट मुख्य मार्ग से पश्चिम अगलाल यादव के घर तक पंचायत समिति मद से वित्तीय वर्ष 2018-19 में ईंट सौलिंग व ढ़लाई का योजना लिया गया था। वर्ष 2019 में अभिकर्त्ता सह पंचायत सचिव देवनारायण शर्मा द्वारा पंसस गुड्डू कुमार से कहा गया था कि उनके द्वारा मिट्टी वर्क व ईंट सीलिंग का कार्य पूरा कीजिए। लागत राशि पंचायत सचिव द्वारा दे दी जायेगी जिसमें पंसस गुड्डू कुमार ने पंचायत सचिव के कहने पर मिट्टी वर्क व ईंट सीलिंग का कार्य कर दिया। लेकिन पंसस गुड्डू कुमार को अभिकर्ता सह पंचायत सचिव देनारायण द्वारा न तो उन्हें मिट्टी वर्क, न ईंट का राशि दिया गया। न ही अभी तक सड़क के निर्माण में ढलाई कार्य किया गया है। जबकि अभिकर्ता के द्वारा वर्ष 2019 में ही राशि का उठाव मद से कर लिया गया है। पीड़ित पंसस गुड्डू कुमार ने बताया कि इसको लेकर कई बार स्थानीय भरगामा बीडीओ को उनके द्वारा आवेदन दिया गया है व कई बार पंचायत समिति के बैठक में भी मामला उठ चुका है। लेकिन अभिकर्ता पर न तो कोई कार्रवाई हो सकी व न ही सड़क की ढलाई अब तक हो सकी है। इसी बीच मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत उक्त सड़क मार्ग का चयन हो गया है। बताया गया कि अब संवेदक द्वारा पंसस गुड्डू कुमार सड़क में बिछाए गए ईंट को उखाड़कर घर ले जा रहा है। पीड़ित पंसस गुड्डू कुमार ने डीएम सहित पदाधिकारियों को आवेदन में कहा है कि यदि जिलाधिकारी के द्वारा उक्त सड़क मार्ग की जांच अतिशीघ्र नहीं कराया जाता है तो पूर्व में सड़क निर्माण मार्ग में मौजूद ईंट को संवेदक द्वारा उखाड़कर ले जाया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत उक्त मार्ग पर बेडमिसाइल डाल दिया जायेगा व पिछले योजना में हुए कार्यों का नामोनिशान मिट जायेगा। वहीं सरकारी राशि का अपव्यय होगा। इधर पंसस गुड्डू कुमार ने बताया कि उन्हें फारबिसगंज जेई से मालूम हुआ कि उक्त नवनिर्मित होने जा रहे सड़क पर 250 मीटर ही ईट सीलिंग का स्टीमेट बना हुआ है। जबकि उक्त मार्ग में 800 मीटर के लगभग सीलिंग किया हुआ था। यदि जल्द इसकी जांच नहीं होती है तो संवेदक के द्वारा सभी ईंट को उखाड़कर अपने घर ले चले जाने से सरकारी ईंट अथवा सरकारी संपत्ति को भारी क्षति होगी। उक्त सारी समस्या को लेकर पंसस गुड्डू कुमार ने डीएम व अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर मामले को गंभीरता के साथ न्याय संगत जांच व जल्द कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *