• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जयकुमार यादव हत्याकांड: तीन शूटर गिरफ्तार, मिट्टी के नीचे छुपाया गया देशी कट्टा बरामद।

सारस न्यूज, अररिया।

भरगामा थाना क्षेत्र में 29 अगस्त को हुए बहुचर्चित जयकुमार यादव हत्या प्रकरण में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मधेपुरा और सहरसा से तीन शूटरों को दबोचने के साथ ही हत्या में इस्तेमाल देशी कट्टा भी बरामद कर लिया गया है। बरामदगी शूटर की निशानदेही पर धनेश्वरी नहर किनारे मिट्टी के नीचे छुपाकर रखे गए हथियार से हुई।

पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूमि विवाद से उपजे टकराव में इस घटना को अंजाम दिया गया था। इसमें दो अलग-अलग पक्षों के दो लोगों की जान गई थी—जयकुमार यादव की गोली मारकर हत्या की गई, जबकि दूसरे पक्ष के नयन यादव को आग के हवाले कर जिंदा जला दिया गया। घटना के बाद भरगामा थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।

जांच के दौरान पहले चरण में मुख्य आरोपी गुड्डु यादव समेत तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके बाद एसडीपीओ फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों की मदद से अन्य अपराधियों की पहचान की। इसी क्रम में सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के अतलखा निवासी मनु यादव (21), रूपक कुमार (सहरसा, सौरबाजार थाना क्षेत्र) और मधेपुरा जिले के अरार थाना क्षेत्र के रेथाना निवासी अमित कुमार यादव (18) को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने पूछताछ में जुर्म कबूल करते हुए वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकारी।

जांच टीम ने उनके पास से हत्या के समय उपयोग किए गए मोबाइल फोन भी जब्त किए। साथ ही मनु यादव की निशानदेही पर धनेश्वरी नहर किनारे मिट्टी में दबाया गया देशी कट्टा भी निकाला गया। इस हथियार की बरामदगी के आधार पर एक नया मामला (कांड संख्या 316/25) दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि केस में और भी लोगों की भूमिका सामने आ रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अपराधिक पृष्ठभूमि वाले रहे तीनों शूटर
गिरफ्तार अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास भी पुलिस ने उजागर किया। मनु यादव के खिलाफ बसनही थाना में 14/25 कांड संख्या दर्ज है। रूपक कुमार पर सौरबाजार थाना में 395/23 कांड संख्या लंबित है। वहीं, अमित कुमार यादव के खिलाफ सोनवर्षा राज थाना में 288/23, बसनही थाना में 14/25 और सौरबाजार थाना में 395/23 दर्ज है।

गिरफ्तार तीनों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा, एक खोखा और चार मोबाइल फोन बरामद किए। इस सफलता में डीआईयू टीम के साथ भरगामा थानाध्यक्ष पुअनि राजेश कुमार, रानीगंज थानाध्यक्ष पुअनि रविरंजन सिंह, पुअनि सोनू कुमार व पुअनि गुड्डु कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *