सारस न्यूज़, अररिया।
अब अररिया सदर अस्पताल की सफाई और कपड़े धुलाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को सौंपी गई है। यह पहल 1 सितंबर 2024 से शुरू की गई है।
जीविका परियोजना के तहत दीदियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन प्रयासों का परिणाम यह है कि जीविका दीदियों का सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण हो रहा है, जिससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है और वे अब आत्मनिर्भर बन रही हैं।
जैसे जीविका दीदियां अस्पतालों में “दीदी की रसोई” चलाने, स्वास्थ्य सहायता केंद्रों और स्कूलों में भोजन बनाने जैसे काम सफलतापूर्वक कर रही हैं, वैसे ही इस नई जिम्मेदारी को भी वे पूरी कुशलता से निभाने की उम्मीद है।
फिलहाल सफाई कार्य के लिए 42 जीविका दीदियों का चयन किया गया है, जबकि कपड़े धुलाई (लॉन्ड्री) के लिए 2 जीविका दीदियां और 1 पुरुष कर्मी को चुना गया है।