• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जोगबनी क्रिकेट क्लब ने छह विकेट से दर्ज की जीत।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का सोमवार को छठा मैच जोगबनी क्रिकेट क्लब और यंग नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। वहीं जोगबनी क्रिकेट क्लब ने पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 30-30 ओवर के इस मैच में नरपतगंज क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में 06 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। जिसमें नरपतगंज क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सौरव ने 61 रन व आदित्य ने 29 रन बनाए। जोगबनी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विजय और अर्पित ने 02-02 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी खेलने उतरी जोगबनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 24 ओवर में 04 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। जिसमें जोगबनी क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज नासिर ने 64 रन और साहिल ने 30 रन बनाए। नरपतगंज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज जयंत और मृत्यंजय ने 01-01 विकेट लिया। मैच के अंपायर पंकज और करण थे। स्कोरिंग अमन ने की।

इस अवसर पर अररिया जिला संघ के कोषाअध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, तनवीर आलम, मनीष मन्नू , विक्की, सुमित, श्रवण व।ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *