सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिले के पत्रकारिता जगत से जुड़े वरिष्ठ छायाकार अशोक कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह के लिए बुधवार की देर शाम अत्यंत पीड़ादायक खबर सामने आई। उनकी माता वीणा देवी का बुधवार रात लगभग 9:45 बजे निधन हो गया। इस दुखद समाचार के मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, वहीं स्थानीय पत्रकार समुदाय भी गहरे शोक में डूब गया।
मातृ निधन की सूचना फैलते ही देर रात से ही शुभचिंतकों, रिश्तेदारों और परिचितों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया। हर कोई शोकाकुल परिवार को सांत्वना देता नजर आया। जिला पत्रकार संघ सहित कई पत्रकार साथियों ने मिंटू सिंह से मुलाकात कर उन्हें इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की और ढाढ़स बंधाया।
गौरतलब है कि बीते एक वर्ष के भीतर यह परिवार पर तीसरा बड़ा आघात है। इससे पहले उनके पिता का निधन हुआ था, और उसके कुछ ही समय बाद बड़े भाई का भी देहांत हो गया। लगातार हुई इन घटनाओं ने पूरे परिवार को भीतर तक झकझोर कर रख दिया है। अब माता के निधन से यह क्षति और भी गहरी हो गई है।
जो परिजन और शुभचिंतक दूर-दराज क्षेत्रों में रहते हैं, उन्होंने फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। दिवंगत वीणा देवी के निधन से क्षेत्र में शोक का माहौल है और हर कोई दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है।
