सारस न्यूज, अररिया।
पटना में जूही को सम्मानित करते उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी।
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के चीरह पंचायत निवासी पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि आरफीन की पुत्री जूही को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए गुरूवार को पटना में सम्मानित किया। जूही बतौर कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार पाकर परिवार सहित जोकीहाट प्रखंड का सर ऊंचा किया है। बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जूही को प्रशस्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी बेटी पर हमें गर्व है। जूही ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यह सम्मान माता पिता सहित जोकीहाट प्रखंड वासियों का है। खुशी जाहिर करते हुए जूही ने कहा कि सरकार की ओर से अच्छा काम करने पर यदि सम्मान मिलता है तो इससे साहस बढ़ जाती है। दोगुना उत्साह के साथ काम करने में एनर्जी की चाहत होती है। जूही के पिता आरफीन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पुत्री गैरकी मसुरिया पंचायत जोकीहाट में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। स्वास्थ के क्षेत्र में उनका योगदान बेहतरीन है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री के हाथों पंचायत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाना हम सबों के लिए खुशी की बात है। जूही की कामयाबी पर बधाई देने वालों में पूर्व सांसद सरफराज आलम, नगर पंचायत जोकीहाट की मुख्य पार्षद सफीदन, प्रखंड प्रमुख खुर्शीदा, जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता, जोकीहाट रेफरल प्रभारी डा. राजाराम चौधरी, चीरह की मुखिया हुस्नआरा, प्लस-टू हाईस्कूल गैरकी के प्रधानाध्यापक सज्जाद आलम, शिक्षक राजीव यादव, डॉ आदित्य कुमार, डॉ. नौशाद आलम, डॉ दुर्गेश नारायण, स्वास्थ प्रबंधक प्रवीण कुमार आदि शामिल हैं।