सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिला मुख्यालय के महादेव चौक समीप खरैहिया बस्ती के यादव टोला में प्रतिमा स्थापित के लिए शहर में कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा यादव टोला से पचकोरी चौक से परमान नदी के त्रिशूलिया घाट तक पहुंची। जहां से दर्जनों महिलाओं ने कलश में जल भरकर काली मंदिर होकर चांदनी चौक से एडीबी चौक होते हुए बस स्टैंड से पुनः खरैहिया बस्ती के यादव टोला पहुंची। मौके पर वार्ड संख्या 10 के नगर पार्षद प्रतिनिधि सुधीर यादव सहित यादव टोल एवं अन्य लोग मौजूद थे।
