सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत अंतर्गत ततमा टोल वार्ड संख्या 04 से मधेपुरा निवासी एक नाबालिग का अपहरण मधेपुरा निवासी 30 वर्षीय एक युवक ने 15 जून की रात्रि में कर लिया। इसको लेकर नाबालिग की मां ने पुत्री के अपहरण को लेकर नगर थाना में 30 जून को आवेदन दिया।
नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई निरंजन कुमार ने नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर नगर थाना में पूछताछ जारी है। आवेदन कांड संख्या 362/24 से मिली जानकारी अनुसार, मधेपुरा निवासी नाबालिग अपने नानी घर 09 जून को घूमने आयी थी। इसी दौरान 15 जून की रात्रि 10 बजे मधेपुरा निवासी दिलखुश मंडल, पिता विलास मंडल, अपने पिता, मां और 2-3 अज्ञात व्यक्तियों के साथ चार पहिया वाहन से नगर थाना क्षेत्र के ततमा टोल पहुंचे और हथियार के बल पर जबरदस्ती नाबालिग का अपहरण कर फरार हो गए।
इसको लेकर नाबालिग की मां ने नगर थाना में आवेदन दिया था, जिसमें नगर थाना पुलिस में शामिल एसआई निरंजन कुमार द्वारा नाबालिग की बरामदगी सहित अपहरणकर्ता युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।