सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया जिला क्षत्रिय समाज की ओर से शनिवार को सुभाष चौक स्थित नेताजी मार्केट परिसर में ऐतिहासिक वीरता के प्रतीक राणा सांगा की जयंती हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन समाज के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, रमेश सिंह एवं डॉ. अनुज प्रभात के समन्वित संचालन में संपन्न हुआ।
समारोह में वक्ताओं ने राणा सांगा के अद्भुत शौर्य और बलिदान को याद करते हुए कहा कि 80 घाव शरीर पर सहने के बावजूद उनके साहस में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने राणा सांगा को भारत के स्वाभिमान और आत्मबल का प्रतीक बताया और युवाओं से उनके जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर हाल ही में एक राज्यसभा सांसद द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की तीव्र निंदा भी की गई। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के बयान भारत के गौरवशाली इतिहास का अपमान हैं और ऐसे लोगों को भगवान सद्बुद्धि दें ताकि वे राष्ट्र की महान विभूतियों के सम्मान को समझ सकें।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने राणा सांगा के जीवन, पराक्रम और योगदान को अपने-अपने अंदाज में प्रस्तुत किया। साथ ही, यह भी संकल्प लिया गया कि आने वाले वर्षों में राणा सांगा की जयंती को और भव्यता से मनाया जाएगा।
इस अवसर पर हेमेंद्र नारायण सिंह, सुमन कुमार सिंह, कृष्णानंद कुवंर, अशोक कुमार सिंह, गजेंद्र नारायण सिंह, बिजली सिंह, सुधीर सिंह, पवन सिंह, मृत्युंजय सिंह, आभाष सिंह, टूना सिंह, विजय कुमार, बबलू सिंह, अभिषेक सिंह, कन्हैया सिंह, कुंदन सिंह, केशव सिंह, मुकेश सिंह, कौशिक सिंह, सौरभ कुमार, राजीव कुमार, शक्ति नाथन, अनमोल कुमार, निरंजन सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग और समाज के सदस्य उपस्थित रहे।