सारस न्यूज, वेब डेस्क।
मराठीपुर स्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में इस नवरात्रि पर भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। यहां प्रतिदिन मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। नवरात्र के नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
मंदिर समिति की ओर से आरती, भजन-कीर्तन और विशेष हवन का आयोजन किया गया है। हर दिन भोर से ही भक्तजन पूजा में शामिल होने पहुंचते हैं। खासकर सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन मंदिर परिसर में विशेष आयोजन होते हैं, जिनमें क्षेत्र के कोने-कोने से लोग शामिल होते हैं।
भक्ति संगीत से गूंज रहा मंदिर परिसर
नवरात्र के दौरान हर शाम भजन संध्या और कीर्तन का आयोजन किया जाता है, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा देवी गीतों की प्रस्तुति दी जाती है। इससे मंदिर परिसर का वातावरण पूरी तरह भक्तिरस में डूब जाता है।
प्रसाद वितरण और कन्या पूजन
मंदिर में प्रतिदिन पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है। अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों कन्याओं को आमंत्रित कर उन्हें भोजन कराया जाएगा और उपहार भी दिए जाएंगे।
सुरक्षा और व्यवस्था चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति द्वारा सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। साथ ही साफ-सफाई और प्रसाद वितरण की व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों में खास उत्साह
मराठीपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में इस मंदिर की खास मान्यता है। नवरात्र के मौके पर यहां दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। लोगों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है।