सारस न्यूज़, अररिया।
एसएसबी 56वीं वाहिनी के कुशमाहा बीओपी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर भारतीय क्षेत्र में लाए जा रहे 88 किलो गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी समवाय कुशमाहा के कार्यक्षेत्र में बैजनाथपुर गांव स्थित भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 173/3 के निकट की गई।
एसएसबी ने बताया कि गांजा तस्करी की यह कार्रवाई स्पेशल नाका पार्टी के तहत की गई, जिसमें सहायक उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह और अन्य चार एसएसबी जवान शामिल थे। जब्त किए गए गांजा की तस्करी नेपाल से भारतीय क्षेत्र में की जा रही थी। एसएसबी ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद बरामद गांजा को नजदीकी पुलिस थाना जोगबनी के हवाले कर दिया।