सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया नगर थाना क्षेत्र में एनएच-47 पर एक बेहद दुखद हादसे में खेत से घास काटकर घर लौट रहे एक मजदूर की जान चली गई। यह घटना जिरो माइल धर्म कांटा के पास घटी, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मजदूर को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान सिसौना वार्ड संख्या एक निवासी मोहम्मद जफरुद्दीन के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुरुवार की सुबह जफरुद्दीन रोजाना की तरह खेत में घास काटने गए थे। लौटते समय जैसे ही वह एनएच पार कर रहे थे, एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि जफरुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उनके परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना पाकर मृतक के बेटे मोहम्मद शरीफ और मोहम्मद रफीक घटनास्थल पर पहुंचे और पिता को लेकर तुरंत सदर अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही यातायात थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एएसआई वासवान राम, राजकुमार सिंह और अमरनाथ मिश्रा ने परिजनों से बात की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अज्ञात वाहन का सुराग मिल सके।
मृतक के बेटों ने बताया कि उनके पिता एक मेहनती मजदूर थे, जो रोजी-रोटी के लिए खेतों में काम करते थे। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वाहन चालक की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा प्रदान किया जाए। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
