सारस न्यूज़, अररिया।
सोमवार शाम भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कला पंचायत के पोठिया गांव (वार्ड संख्या-8) में ज़मीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, गांव के ही जगदीश ऋषिदेव और झडीलाल ऋषिदेव की पुश्तैनी ज़मीन पर पड़ोसी गयानंद ऋषिदेव जबरन निर्माण कार्य करवा रहे थे। जब जगदीश ने इसका विरोध किया, तो गयानंद ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर लाठी, डंडा और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया।
इस हमले में जगदीश ऋषिदेव की कमर पर कुल्हाड़ी से गंभीर वार किया गया, जबकि बीच-बचाव करने आए झडीलाल ऋषिदेव को सिर पर लाठी से गंभीर चोट पहुंची।
हो-हल्ला सुनकर जगदीश की पत्नी झकिया देवी मौके पर पहुँचीं और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिक इलाज कर रहीं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. आभा ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में भरगामा थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।