Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला मंडलकारा में देर शाम छापेमारी, कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं।

सारस न्यूज़, अररिया।

शनिवार की देर शाम जिला मंडलकारा में डीएम इनायत खान के निर्देश पर एसपी अमित रंजन की अगुवाई में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में विभिन्न थानों की पुलिस और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। छापेमारी करीब दो घंटे तक चली, लेकिन पुलिस को कुछ विशेष नहीं मिला।

तलाशी की प्रक्रिया:
पुलिस ने जेल के विभिन्न वार्डों, विशेषकर कुख्यात और अन्य कैदियों के वार्डों की गहराई से जांच की। एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि इस दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की स्थिति, रसोईघर की स्थिति, महिला वार्ड और कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था की भी जांच की गई। सभी जगहों पर स्थिति सामान्य पाई गई और कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

भविष्य की योजनाएं:
वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मंडलकारा का औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेगा। इस छापेमारी में एसडीओ अनिकेत कुमार, प्रशिक्षु माधुरी कुमारी, और कई वरीय अधिकारी शामिल थे। इसके अलावा बीडीओ, सीओ, नगर थाना, महिला थाना, एससी-एसटी थाने के अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *