सारस न्यूज, अररिया।
श्री अनिल कुमार, भा.प्र.से., जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के आलोक में बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अहर्ता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। दिनांक 20.08.2024 से बीएलओ द्वारा H2H (घर-घर) सत्यापन का कार्य हो रहा है, जिसमें दोहरी/मृत/शिफ्टेड प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नामों का विलोपन किया जा रहा है। इसके साथ ही, फॉर्मेट ए एवं बी स्पीड पोस्ट के माध्यम से नामों की संपुष्टि हेतु भेजा जा रहा है।
निर्वाचन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, 1400 मतदाताओं के मानक पर मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जा रहा है, जिसके तहत भौतिक सत्यापन का कार्य भी जारी है। यदि किसी दल को मतदान केंद्र से संबंधित दावा या आपत्ति हो, तो वे दिनांक 17.09.2024 तक प्रखंड/ईआरओ कार्यालय में जमा कर सकते हैं, ताकि 25.09.2024 से पूर्व इन दावों का निराकरण हो सके।
सभी संबंधित ईआरओ को निर्देश दिया गया कि H2H सर्वे में तेजी लाने के लिए बीएलओ को आवश्यक निर्देश दें और सुपरवाइजर द्वारा मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और यदि किसी बीएलओ द्वारा शिथिलता बरती जाती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अन्य कई विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई, और राजनैतिक दलों द्वारा आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए गए।
बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री जन्मजेय शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज सुश्री शैलजा पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया श्री अनिकेत कुमार, डीसीएलआर श्रीमती अंकिता सिंह, तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि श्री आदित्य नारायण झा, श्री राम विनय, श्री नौशाद आलम, श्री गुड्डू झा, श्री इश्तियाक जी, श्री रेशम लाल पासवान, श्री मंगल राम, श्री संजय मिश्रा आदि मौजूद थे।