Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भरगामा में आकाशीय बिजली का कहर – युवक गंभीर रूप से घायल, एक भैंस की मौत, दूसरी झुलसी।

सारस न्यूज़, अररिया।


भरगामा प्रखंड के जयनगर पंचायत के वार्ड संख्या-9 में गुरुवार की सुबह तेज गर्जना के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने एक परिवार को गहरा आघात दिया। इस हादसे में एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी भैंस बुरी तरह झुलस गई। साथ ही मवेशी चरा रहे 25 वर्षीय युवक विकास यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की जानकारी के अनुसार, पशुपालक दिलीप यादव का पुत्र विकास यादव रोज की तरह सुबह करीब 5 बजे अपने मवेशियों को चराने के लिए निकला था। तभी अचानक तेज बिजली कड़कने के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आने से एक भैंस की तत्काल मृत्यु हो गई। वहीं दूसरी भैंस झुलस गई और विकास यादव अचेत अवस्था में गिर पड़ा।

परिजनों ने तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल विकास को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। इलाज जारी है।

घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार, मृत और झुलसी भैंसों की कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह, कुलदीप यादव, समाजसेवी सुमन सिंह, परम यादव, कुमुद कुमार यादव, सौरभ कुमार यादव, सुधीर यादव और रंजन यादव ने भरगामा अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र से संपर्क कर आपदा राहत कोष के तहत उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *