शहर के नवरत्न चौक स्थित एक आवासीय होटल में लायंस क्लब की ओर से दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज भगत ने बताया कि इस्लामिक धर्म में रमजान को पवित्र महीना माना जाता है। अल्लाह की इबादत के लिए यह सर्वश्रेष्ठ समय है। लायंस क्लब अररिया हर वर्ष दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन करती आ रही है। इसके आयोजन करने से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। क्लब के सचिव जकी अंसारी ने बताया कि रमजान सद्भावना व भाईचारा का पर्व है। जो ईद त्योहार पर खुशियां लेकर आती है। उन्होंने कहा कि रमजान में रोजा रखने वाला हर रोजेदार पाक हो जाते हैं। मोहम्मद साहब ने इसे बरकत का महीना बताया है। इस दावते इफ्तार में रोजेदार सहित उपाध्यक्ष लायन डॉ मोइज, लायन डॉ आसिफ रसीद, लायन डॉ जितेंद्र, लायन अकील अहमद, जनसंपर्क पदाधिकारी लायन आलोक भगत, लायन शम्स मुर्शीद रेजा, लायन विवेक कुमार, राकेश कुमार, लायन अनिसुर्र रहमान, लायन नासिर आलम, लायन भैरोदन भूरा, लायन मुशर्रफ रेजा, लायन दिवाकर भगत, लायन आगा इब्रार, लायन जकिउल हुदा, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रणधीर सिंह, प्रो अनिल मिश्रा, प्रो बच्चनेश्वर मिश्र, प्रदीप पासवान, मिडियागण सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
दावत ए इफ्तार पार्टी में मौजूद लोग।
शहर के नवरत्न चौक स्थित एक आवासीय होटल में लायंस क्लब की ओर से दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज भगत ने बताया कि इस्लामिक धर्म में रमजान को पवित्र महीना माना जाता है। अल्लाह की इबादत के लिए यह सर्वश्रेष्ठ समय है। लायंस क्लब अररिया हर वर्ष दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन करती आ रही है। इसके आयोजन करने से समाज में आपसी भाईचारा बढ़ता है। क्लब के सचिव जकी अंसारी ने बताया कि रमजान सद्भावना व भाईचारा का पर्व है। जो ईद त्योहार पर खुशियां लेकर आती है। उन्होंने कहा कि रमजान में रोजा रखने वाला हर रोजेदार पाक हो जाते हैं। मोहम्मद साहब ने इसे बरकत का महीना बताया है। इस दावते इफ्तार में रोजेदार सहित उपाध्यक्ष लायन डॉ मोइज, लायन डॉ आसिफ रसीद, लायन डॉ जितेंद्र, लायन अकील अहमद, जनसंपर्क पदाधिकारी लायन आलोक भगत, लायन शम्स मुर्शीद रेजा, लायन विवेक कुमार, राकेश कुमार, लायन अनिसुर्र रहमान, लायन नासिर आलम, लायन भैरोदन भूरा, लायन मुशर्रफ रेजा, लायन दिवाकर भगत, लायन आगा इब्रार, लायन जकिउल हुदा, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष रणधीर सिंह, प्रो अनिल मिश्रा, प्रो बच्चनेश्वर मिश्र, प्रदीप पासवान, मिडियागण सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Leave a Reply