सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र में संध्या गश्ती पर गई ओपी पुलिस पर असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। जिसमें मौजूद लोगों ने आरएस ओपी पुलिस के वाहन पर लाठी-डंडे बरसाए। साथ ही गिरफ्तार व्यक्ति को भी जोर जबरदस्ती से छुड़वाया। घटित घटना की जानकारी लेने पर अररिया आरएस ओपी के ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उत्पाद व मद्यनिषेध अधिनियम के विरुद्ध छापामारी सहित ओपी क्षेत्र में अन्य विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 05 बजकर 10 मिनट संध्या में सदल-बल गश्ती पर निकले थे। इसी दौरान 06 बजकर 45 मिनट पर मंडलकारा मोड़ समीप पहुंचे तो गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रहिकपुर वार्ड संख्या 02 में 28 वर्षीय छोटू रजक पिता स्व हरि रजक जो पूर्व में विदेशी शराब बेचने का आरोपित रहा है व न्यायिक हिरासत में भी जा चुका है। उसके घर में भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब छुपा कर रखा हुआ है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर जब आरोपी के घर के दरवाजे पर पहुंचा गया तो आरोपी छोटू पुलिस को देखने के साथ ही भागने लगा। जिसे दल-बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। आरोपी छोटू को पकड़ने के बाद उसके मुंह से शराब की गंध मिली। जिसमें छोटू शराब के नशे में छापामारी दल को गाली-गलौज के साथ धक्का-मुक्की करने लगा।
इसी बीच आरोपी छोटू के घर से नीलम देवी पति स्व हरि रजक, सोनी देवी पति अनमोल रजक, राजा कुमार राम पिता टिंकू राम, आरोपी छोटू रजक की पत्नी नाम नामालूम, शीला देवी पति गंगू रजक, मिट्ठू कुमार पिता गंगू रजक, बबली कुमारी पिता गंगू रजक, रहिकपुर वार्ड संख्या 01 निवासी गोविंद कुमार पासवान पिता स्व सूर्यानंद पासवान, राजा कुमार गुप्ता पिता अरुण गुप्ता सहित अन्य 15 से 20 अज्ञात लोगों द्वारा हथियार से लैस होकर छापामारी दल को गाली-गलौज के साथ हमला कर दिया। आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार के बार बार कहने पर की हमलोग आरएस ओपी से हैं। इन बातों को नजरअंदाज करते हुए उक्त सभी लोग मौजूद पुलिस पर हमला किए। साथ ही सड़क पर खड़ी सरकारी वाहन के साथ भी तोड़फोड़ किया। वहीं अन्य मौजूद लोगों द्वारा बाद में बताया कि उक्त आरोपी लोग पूर्व में भी शराब व अन्य कांड में संलिप्त हैं। जिसमें आरएस ओपी अध्यक्ष ने ओपी में सभी आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसमें कांड संख्या 1233/23 के तहत सभी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। आरएस ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपी अपने घर को छोड़कर फरार चल रहे हैं। जल्द सभी आरोपी की गिरफ्तारी की जायेगी।