Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

50 हजार के लेन-देन और गाली-गलौज ने ली दीपक की जान, दो गिरफ्तार, हथियार और वाहन जब्त।

सारस न्यूज़, अररिया।

महज ₹50,000 की उधारी और आपसी विवाद में हुई गाली-गलौज ने एक युवक की जान ले ली। फुलकाहा थाना क्षेत्र के मधुरा गांव में 29 अप्रैल को मिले युवक के शव की पहचान दीपक कुमार गुप्ता (21), पिता अशोक कुमार गुप्ता, निवासी फुलकाहा के रूप में की गई। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। गिरफ्तारी के बाद उनके पास से अवैध हथियार, कार, बाइक और अन्य अहम सबूत बरामद किए गए हैं।

एसपी अंजनी कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी फखरे आलम के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम गठित की गई थी, जिसमें थानाध्यक्ष फुलकाहा, डीआईयू टीम और तकनीकी शाखा के अधिकारी शामिल थे। जांच में तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना के आधार पर दो संदिग्धों — अरुण कुमार साहा और मंजीत कुमार साहा, दोनों फुलकाहा थाना क्षेत्र के निवासी — को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मंजीत कुमार ने बताया कि मृतक दीपक ने उससे ₹50,000 उधार लिए थे और जब उसने पैसे वापस मांगे, तो दीपक ने गाली-गलौज की, जिससे आक्रोश में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सफेद ऑल्टो कार, एक बाइक, खून से सना मैट और मृतक का मोबाइल तालाब से बरामद किया है। इसके साथ ही एक अवैध पिस्टल, 14 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन भी जब्त की गई।

मामले में फुलकाहा थाना में आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में तकनीकी शाखा प्रभारी पुनि मनोज कुमार, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास, बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार, फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार और पुअनि गुलशन कुमार शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *