सारस न्यूज़, अररिया।
हरियाली मार्केट में अररिया नगर परिषद का विरोध करते स्थानीय लोग
जिला मुख्यालय के हटिया रोड वार्ड संख्या 23 स्थित हरियाली मार्केट में नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा फेंके गए कचरे से वातावरण में फैल रही दुर्गंध से तीन वार्डों के लोग खासा परेशान हैं। इसको लेकर बीते दिन डीएम कार्यालय में आवेदन देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई थी।
हालांकि, इसके बावजूद अररिया नगर परिषद के सफाई कर्मी पुनः शहर का गीला कचरा डंप करने के लिए हरियाली मार्केट पहुंचे। इस पर मोहल्ले के लोग आक्रोशित हो गए और अररिया नगर परिषद के विरोध में सड़क पर बैरिकेडिंग कर सफाई कर्मियों के वाहन को कचरा सहित रोक दिया।
इसके बाद अररिया नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी (इओ) मौके पर पहुंचे, लेकिन पीड़ित स्थानीय लोग कचरा डंप नहीं करने की मांग पर अड़े रहे। शनिवार की सुबह फिर से सफाई कर्मी, जमादार और स्वच्छता सहायक को भेजकर लोगों को समझाने की कोशिश की गई, परंतु लोग नहीं माने।
इसके बाद, एक बार फिर से शनिवार को डीएम के जनता दरबार में हरियाली मार्केट के कचरे से निजात दिलाने के लिए डीएम इनायत खान को आवेदन देकर गुहार लगाई गई। जिसमें मौजूद अधिकारी ने दो से तीन दिन के भीतर उक्त समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया है।