• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिकटी थानाध्यक्ष के विरुद्ध एसपी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिया आवेदन, त्वरित कार्रवाई की कही बात।

सारस न्यूज, अररिया।

समाहरणालय परिसर में मौजूद सिकटी प्रमुख सहित दर्जनों मुखिया, सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधिगण।

सिकटी प्रखंड के दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय थानाध्यक्ष आदित्य किरण के विरुद्ध एसपी अमित रंजन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में जनप्रतिनिधियों ने बताया है कि सिकटी थानाध्यक्ष के द्वारा आमजनों व जनप्रतिनिधियों को बार-बार अपमानित किया जा रहा है। वहीं पीड़ित आमजनों से थानाध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से अवैध राशि उगाही भी की जा रही है। एसपी को आवेदन देने के दौरान जनप्रतिनिधियों ने उनके समक्ष क्रमबद्ध 09 बिंदुओं पर अपनी मांगों को रखा है व त्वरित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। सिकटी प्रखंड के जनप्रतिनिधिगण ने एसपी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि सिकटी थानाध्यक्ष के द्वारा अपने कार्यालय में सिर्फ अपने लिए बैठने की व्यवस्था रखी गई है। जिससे जनप्रतिनिधि या पीड़ित आमजन को थानाध्यक्ष के समक्ष खड़ा होकर बात करना पड़ता है। इस तरह के आचरण से उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्धजनों को नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रखंड के किसान अपने जमीन से मिट्टी काटकर ट्रैक्टर द्वारा निजी कार्यों में उपयोग करते है तो थानाध्यक्ष ट्रैक्टर पकड़कर 25 हजार से 50 हजार रुपए का अवैध राशि वसूल करते हैं। जो किसान उन्हें अवैध राशि नहीं देते हैं। तब जाकर उसको खनन विभाग में भेज दिया जाता है। थानाध्यक्ष के द्वारा बालू खनन में लगे ट्रैक्टर व जेसीबी से क्रमश: 10 हजार से 25 हजार रुपए महीना तय कर अवैध बालू खनन करवाया जाता है। मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बताया कि एसपी द्वारा एक सप्ताह पूर्व सिकटी थानाध्यक्ष को एक लड़का व लड़की के मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन आदेश जारी होने के बाद भी उक्त मामले में जबरदस्ती लड़का पक्ष से 1.5 लाख रुपए लेकर छोड़ दिया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि बीते कुछ दिन पूर्व सिकटी थानाध्यक्ष के द्वारा गांव-घर में कंप्यूटर से आधार व जन्म प्रमाण-पत्र सुधार करने वाले एक युवक को उसके ही दुकान से जबरदस्ती उठाकर थाना के हजार में बंद कर दिया गया व उसे डरा-धमका कर 70 हजार रुपए अवैध राशि वसूल कर तब जाकर पीड़ित दुकानदार को छोड़ा गया। ग्राम पंचायत राज बरदाहा में लगे जनता दरबार में किसी कार्य स्थानीय मुखिया पहुंचे तो सिकटी थानाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि यहां मुखिया जी का दलान नहीं है व मौजूद सिपाही को उन्होंने कहा कि यहां से मुखिया को बाहर निकले। वहीं सिकटी सरपंच संघ अध्यक्ष रंजीत पासवान व उनके साथ अन्य सहयोगी भी मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने उनसे कहा कि फालतू लोगों से नहीं मिलते हैं व सिपाही को आदेश देकर कहा कि फालतू लोगों को भी यहां से बाहर निकाला जाएगा। सिकटी थाना में थानाध्यक्ष द्वारा बाहरी व्यक्ति को रखा जाता है। जो रिश्ते में उनके साला हैं व एक अन्य व्यक्ति को रखते हैं। जो थानाध्यक्ष के नाम पर अवैध राशि के वसूली में एजेंट के रूप में काम करते हैं। बीते कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत खोरागाछ वार्ड संख्या 03 निवास नूरजहां के द्वारा स्थानीय थाना में एक आवेदन दिया गया। लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। परिजन थाना का चक्कर काट-काट कर परेशान हो चुके हैं। समाहरणालय कार्यालय परिसर के बाहर दर्जनों सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि उक्त 09 बिन्दुओं के अतिरिक्त सिकटी थानाध्यक्ष का और कई कुकृत्य हैं। जो एसपी के समक्ष उनके आदेशानुसार साक्षात्कार कराया जा सकता है। साथ ही जनप्रतिनिधियों ने एसपी से सभी तथ्यों पर ध्यान देते हुए अविलंब जांच कराकर विधिसम्मत कार्रवाई करने का गुहार लगाया है. मौके पर सिकटी के पूर्व प्रमुख सह प्रमुख प्रतिनिधि मो कमरुज्जमा, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव, सरपंच संघ के अध्यक्ष रंजीत पासवान, विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी रणधीर कुमार, बरदाहा मुखिया प्रवेज आलम, बेंगा पंचायत के सरपंच सुरेंद्र पंजियार, ठेंगापुर के पंसस सुमन कुमार झा सहित कई मुखिया, सरपंच व समाजसेवी प्रबुद्धजन मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *