Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया आरएस रेलवे स्टेशन उपेक्षा के खिलाफ स्थानीय लोगों का भारी आक्रोश: सांसद का पुतला दहन कर मांगें जताईं।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया में आरएस रेलवे स्टेशन की कमी और उपेक्षा को लेकर रविवार को स्थानीय जनता ने गहरा विरोध जताया। लोगों ने दोपहर करीब 2 बजे आक्रोशित जुलूस निकालकर सांसद प्रदीप कुमार सिंह का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करना है, जिनका वादा चुनाव के दौरान सांसद ने किया था लेकिन पूरा नहीं किया गया।

आक्रोश मार्च राम जानकी ठाकुरबाड़ी से शुरू होकर सहनी टोला, केडिया टोला और आरएस बाजार होते हुए मुख्य चौक पर पहुंचा, जहां सांसद के विरोध में जोरदार नारेबाजी और पुतला दहन हुआ। इस मौके पर भाकपा के नेता राम विनय राय, अदिश कुमार, रतन शर्मा एवं ऊतम सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल हुए। आंदोलनकारियों ने कहा कि सांसद ने जनता के भरोसे को तोड़ा है और आरएस स्टेशन के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रेन ठहराव और बेहतर सेवा के बिना क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी हो रही है, इसलिए उन्हों ने ऐसा विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन और रेल विभाग से भी आवश्यक कदम उठाने की अपील की है ताकि भविष्य में क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *