सारस न्यूज़, अररिया।
ताराबाड़ी थाना घटनाक्रम में तरोना गांव निवासी मृतक मिट्ठू के गरीब बूढ़े मां-बाप की आर्थिक मदद करने के लिए तरोना आसपास के कई पंचायत सहित तरोना भोजपुर के युवा व स्थानीय ग्रामीण सामने आ रहे हैं। जब बीते रविवार को प्रभात खबर की टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए तरोना गांव पहुंचकर मृतक मिट्ठू के घर का जायजा लिया। जहां मृतक के घर में खाने तक के निवाले पर आफत आन पड़ी है। इसके बाद सोमवार को प्रकाशित खबर से ही मृतक के गरीब बूढ़े मां-बाप के पक्ष में स्थानीय लोगों सहित कई पंचायत के लोगों में संवेदना जागृत हुई। जिसमें युवावर्ग व स्थानीय ग्रामीण अब आगे बढ़ – चढ़कर मृतक के पिता रामानंद बहरदार व उसकी मां सबिता देवी को हर संभव मदद करने पर आतुर देखे जा रहे हैं। इसको लेकर युवा वर्ग के समाजसेवी प्रवीण राय ने मृतक के मां-बाप की मदद के लिए सोशल मीडिया पर रामानंद बहरदार का बैंक खाता संख्या मंगलवार की संध्या से सार्वजनिक किया है व आमलोगों से हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही कहा गया है कि यदि कोई अन्न या राशि जिस तरह से मदद करना चाहते हैं। उनके मोबाइल संख्या पर फोन करके या खाता संख्या में राशि भेज कर उनको आर्थिक मदद पहुंचा सकते हैं। जिसमें प्रवीण राय ने बताया कि महज 01 घंटे में मृतक के पिता के खाता में लोगों द्वारा स्वयं सहायता राशि भेजी जानी शुरू कर दी गई है। जिससे रामानंद बहरदार अपने मृतक पुत्र मिट्ठू का अंतेयष्ठी कार्य संपन्न करा सकेंगे। साथ ही इस तरह के प्रयास से उन्हें आर्थिक मदद मिल सके। इस तरह की सहायता से ग्रामीण बुजुर्ग इन युवावर्ग की सराहना कर रहे हैं।