Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विगत दो वर्षों से अतिरिक्त भत्ता, मानदेय नहीं मिलने पर लोहिया स्वच्छता पर्यवेक्षक कर्मियों ने डीएम से लगाई गुहार।

सारस न्यूज, अररिया।


स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार को बिहार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में कार्यरत स्वच्छता पर्यवेक्षकों को टीए-डीए का सहयोग प्रदान करने को लेकर एक आवेदन समर्पित किया है।

स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने अपने आवेदन में कहा है कि गत 30 जून के ज्ञापांक 1129, जिला अभिलेख अररिया एवं 01 जुलाई को बीडीओ के ज्ञापांक 541 प्रासंगिक पत्र के आदेशानुसार, हम सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक पंचायतों में बीएलओ के साथ सहयोगी कर्मी के रूप में पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। हम लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू अंतर्गत एसएलडब्ल्यूएम योजना में विगत 03 वर्षों से लगातार कार्यरत हैं, लेकिन विगत 02 वर्षों से हमें मानदेय नहीं मिल रहा है।

इस कारण हमारे घर-परिवार व बच्चों के भरण-पोषण में काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए संघ के जिलाध्यक्ष सरफराज आलम ने सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों को पिछला बकाया भुगतान करने एवं वर्तमान में एसआईआर अंतर्गत कार्य का अतिरिक्त भत्ता व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की गुहार जिलाधिकारी अनिल कुमार से की है।

साथ ही, उप विकास आयुक्त एवं बीडीओ अररिया को भी उक्त संबंध में पत्र देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। मौके पर शम्स रेजा, सुजीत कुमार, रंजन कुमार, गुफरान आलम, राहुल कुमार, रघुनंदन सिंह सहित अन्य स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *