Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लव-कुश रथ यात्रा पहुंची अररिया भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, सबके सिया, सबके राम, के नारे से गूंजा पूरा शहर।

सारस न्यूज, अररिया।

सबके सिया सबके राम के नारे के साथ पटना से अयोध्या के लिए निकली भव्य लव-कुश रथ यात्रा अररिया आरएस होते हुए मां खरगेश्वरी महाकाली मंदिर अररिया पहुंची। इस दौरान जय श्री राम, सबके सिया, सबके राम, के नारे से पूरा अररिया शहर गुज्जमान हो गया। वही लव-कुश रथ यात्रा के स्वागत में भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे, इस दौरान लव-कुश रथ यात्रा के दर्शन के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ मां खरगेश्वरी महाकाली मंदिर में जुट गई। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अररिया नगर थाना अध्यक्ष निर्मला कुमार यदुवेंदु दल-बल के साथ रथ यात्रा में मौजूद रहे। मौके पर रथ यात्रा में शामिल लव-कुश यात्रा के प्रवक्ता नरेश महतो ने बताया कि लव-कुश रथ यात्रा 2 जनवरी को पटना के बिहार भाजपा कार्यालय से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के द्वारा भागवा ध्वज लहरा कर के रवाना किए गया है जो पूरे बिहार के सभी जिलों में भ्रमण करते हुए 22 जनवरी को अयोध्या धाम पहुंचेगी, लव-कुश रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि लव-कुश दोनों भाई काफी पराक्रमी और काफी समृद्ध थे। उनका इतिहास काफी मजबूत है। इसलिए बिहार के लव-कुश समाज का मानना है कि हम लोग राम के वंशज है और भगवान राम हमारे पूर्वज है। भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में राम राज का माहौल है। 22 जनवरी को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी हमारे राम मंदिर का निर्माण का काम पूरा होने पर देश को समर्पित करने जा रहे हैं। आज पूरे दुनिया ने मान लिया राम को और आज पूरा टीवी खोलिए पूरा देश विदेश दुनिया में प्रभु राम के आदर्श पद चिन्ह पर चलना स्वीकार किया है, जो हजारों साल में नहीं हुआ वह नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में होने जा रहा है। आज देश का बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *