सारस न्यूज़, अररिया।
— शहरभर में भ्रमण करेगा रथ, नानु बाबा करेंगे महाआरती
पुरीधाम की परंपरा को जीवंत करते हुए अररिया शहर में आज भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा जी की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और भक्तों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।
यह भव्य यात्रा कोशी कॉलोनी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से आरंभ होगी और जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से होती हुई काली मंदिर चौक पहुंचेगी, जहाँ माँ खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानु बाबा द्वारा भगवान की महाआरती की जाएगी।
पिछले तीन वर्षों से अररिया में इस दिव्य परंपरा का पालन किया जा रहा है, जिससे भक्तों का जुड़ाव और श्रद्धा दिन-ब-दिन गहराती जा रही है। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम और बहन सुभद्रा नगर भ्रमण पर निकलते हैं, जो कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मौसी के घर जाने की कथा से जुड़ा है।
नानु बाबा बताते हैं कि एक बार सुभद्रा जी ने नगर दर्शन की इच्छा प्रकट की थी। इस पर भगवान जगन्नाथ और बलराम जी ने उन्हें रथ पर बैठाकर नगर भ्रमण कराया। तभी से रथ यात्रा की परंपरा शुरू हुई, जिसे स्कन्द पुराण और नारद पुराण जैसे ग्रंथों में भी विस्तार से वर्णित किया गया है।
इस पावन अवसर पर पूरे शहर में भक्ति और आस्था का अद्भुत माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु न केवल इस रथ यात्रा में भाग लेने को आतुर हैं, बल्कि वे इस दिन को उत्सव की तरह मनाने की तैयारी में जुटे हैं।