सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया महिला थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी ने बताया कि महिला थाना कांड संख्या 28/24 में धारा यूएलएस 341/323/354(बी)/376/379/506/34 भादवि के प्राथमिकी नामजद आरोपी रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकपुर बैरक वार्ड संख्या 12 निवासी शंकर कुमार ऋषिदेव (28) पिता सुखदेव ऋषिदेव को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें विधिवत आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की गई व उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
