Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नशा खुरानी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई:- पश्चिम बंगाल के कारोबारी को नशा खिलाकर छिनतई के बाइक, मोबाइल एवं रुपए की बरामदगी के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी।

जानकारी देते एसपी अमित रंजन।

जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी अमित रंजन के नेतृत्व में अररिया पुलिस ने कमर कस ली है। गत दिन कुख्यात अपराधी के साथ कई अन्य टॉप 10 अपराधी की गिरफ्तारी एसपी के नेतृत्व में की जा चुकी है। इसी दौरान नशा खुरानी गिरोह के दो अपराधी की भी गिरफ्तारी की गई है। इसको लेकर एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी। बताया गया कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के नानो थाना क्षेत्र अंतर्गत सकबाट्टा निवासी सह कबाड़ी कारोबारी एसके हसरत पिता शेख लोकमान के साथ नशा खुरानी गिरोह के अपराधियों द्वारा पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत मैना मोड़ पर कोल्ड ड्रिंक में नशीली पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद अज्ञात अपराधियों द्वारा उसकी बाइक, एक स्मार्ट फोन तथा साथ में मौजूद नगद 02 हजार रुपए की छिनतई घटना कर ली गई थी। इसको लेकर पलासी थाना में गत 04 मई मंगलवार को कांड संख्या 195/24 अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पलासी थाना एवं डीआईयू अररिया के नेतृत्व में एक टीम गठित किया। जिसमें गठित टीम द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए छिनतई की बाइक, एक स्मार्ट फोन, 02 हजार रुपए नगद सहित घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक मोबाइल के साथ छिनतई घटना में संलिप्त आरोपी पलासी थाना क्षेत्र के बुद्धी काशीबाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी
मो इश्तियाक (42) पिता स्व अयुब एवं काशीबाड़ी वार्ड संख्या 10 निवासी जीतन मंडल (35) पिता स्व सतनलाल मंडल को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त एक अन्य आरोपी के नाम एवं पता का भीसत्यापन किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। वहीं इस गिरफ्तारी में पलासी थानाध्यक्ष सह पुनि मिथलेश कुमार, पुअनि अमित कुमार, पुअनि मसरूर आलम सहित थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल तथा चौकीदार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *