सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया। भरगामा थाना क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लगभग 26.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।
भरगामा थाना पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब की बोतलों को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मीडिया के समक्ष प्रदर्शित किया गया। बरामद शराब में रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू जैसी ब्रांडेड शराब शामिल हैं, जिनकी बाजार कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को स्थानीय लोगों और उच्च अधिकारियों द्वारा सराहा गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और किन-किन जगहों पर सप्लाई की जानी थी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हाल में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।