Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव: दिनेश कुमार बने सर्किल इंस्पेक्टर, जहांगीर आलम को केंद्रीय मालखाना का प्रभार।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिले की पुलिस व्यवस्था में एक अहम बदलाव करते हुए एसपी अंजनी कुमार ने दो अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। अब तक अररिया सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत पुनि (पुलिस उप निरीक्षक) जहांगीर आलम खां को उनके पद से स्थानांतरित करते हुए पुलिस केंद्र भेजा गया है। उन्हें अब केंद्रीय मालखाना, अररिया का प्रभार सौंपा गया है।

यह फैसला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की गोपनीय शाखा द्वारा जारी एक पत्र के माध्यम से लिया गया। वहीं, अब अररिया सर्किल इंस्पेक्टर के रिक्त पद पर पुनि दिनेश कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। दिनेश कुमार सिंह इससे पहले केंद्रीय मालखाना, नगर थाना और साइबर थाना के प्रभारी पदों पर कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार, पूर्व सर्किल इंस्पेक्टर जहांगीर आलम खां के कार्यकाल में कई अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई थीं। पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल द्वारा हाल ही में किए गए निरीक्षण में उनके कामकाज में गंभीर खामियां पाई गईं। डीआईजी ने उन्हें इन खामियों को एक सप्ताह के भीतर दूर करने का निर्देश दिया था, साथ ही शो-कॉज नोटिस भी जारी किया गया था।

लेकिन निर्धारित समय के भीतर सुधार नहीं होने के चलते, डीआईजी के निर्देश पर एसपी अंजनी कुमार ने यह सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की। एसपी ने दोनों अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अविलंब अपने-अपने नए पदभार ग्रहण करें।

इस बदलाव से यह स्पष्ट संकेत मिलता है कि पुलिस प्रशासन कार्य में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करने वालों को ही आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *