Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता: 35 खोए मोबाइल बरामद, 10 पीड़ितों को लौटाए गए फोन— एसपी अंजनी कुमार बोले, अभियान रहेगा लगातार जारी।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिले में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले भर से खोए और चोरी हुए कुल 35 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनमें से 10 असली मालिकों को उनके मोबाइल एसपी कार्यालय में बुलाकर खुद एसपी ने सौंपे। अपने-अपने फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।

एसपी ने जानकारी दी कि यह बरामदगी जिला साइबर सेल, डीआईयू टीम, तकनीकी शाखा और विभिन्न थानों के समन्वय से चलाए गए विशेष अभियान का नतीजा है। उन्होंने बताया कि पहले भी ऑपरेशन मुस्कान के तहत कई मोबाइल फोन बरामद कर पीड़ितों को लौटाए जा चुके हैं।

अभी जिन 25 मोबाइल के वास्तविक धारक उपस्थित नहीं हो सके हैं, उन्हें संबंधित थानों के माध्यम से जल्द ही सुपुर्द किया जाएगा। एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि अगर उनका मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो वे बिना झिझक अपने नजदीकी थाना में शिकायत दर्ज कराएं। इससे मोबाइल को ट्रैक कर ऑपरेशन मुस्कान के माध्यम से सही व्यक्ति तक पहुंचाना संभव होता है।

इस अभियान की सफलता ने पुलिस और जनता के बीच विश्वास की एक और मजबूत कड़ी जोड़ी है। पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन मुस्कान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *