Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मनीष अररिया नगर थानाध्यक्ष तो राघवेंद्र सिंह फारबिसगंज थाना के बनाए गए थानाध्यक्ष।

सारस न्यूज, अररिया।

एसपी द्वारा तीन अंचल पुलिस निरीक्षक व छः थानों में नए थानाध्यक्ष की गई है प्रतिनियुक्ति।

एसपी अमित रंजन ने शुक्रवार की देर संध्या 03 अंचल निरीक्षक व 06 थानों में नए थानाध्यक्ष की प्रतिनियुक्ति की है। इसको लेकर एसपी ने जिला देश पत्र जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि पुनि दिनेश कुमार सिंह को अररिया सदर अंचल का इंस्पेक्टर सह अतिरिक्त प्रभार देते हुए केंद्रीय भंडार गृह मादक पदार्थ अररिया का प्रभारी बनाया गया है। वहीं पुनि राजीव कुमार रंजन को रानीगंज अंचल का इंस्पेक्टर, पुनि सतीश कुमार सिंह को फारबिसगंज अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है। इधर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्णिया प्रमंडल के डीआइजी विकास कुमार द्वारा निवर्तमान नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु का किशनगंज तबादला किया गया है। अररिया नगर थाना का पद रिक्त रहने पर एसपी द्वारा पुनि मनीष कुमार रजक को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुनि राघवेंद्र कुमार सिंह को फारबिसगंज थानाध्यक्ष, पुनि राजीव कुमार आजाद को जोगबनी थानाध्यक्ष, पुनि कुमारी अंचला को महिला थानाध्यक्ष, पुअनि अमित कुमार को फुलकाहा थानाध्यक्ष के साथ ही अररिया नगर थाना में एसआई पद पर कार्यरत पुअनि धनोज कुमार गुप्ता को बथनाहा ओपी अध्यक्ष का कमान सौंपा है. साथ ही जारी पत्र द्वारा एसपी अमित रंजन ने सभी 09 अधिकारी को नव पदस्थापन स्थान पर अतिशीघ्र योगदान देने का निर्देश दिया है।

आगामी चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों का हुआ है तबादला।

अररिया नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु का तबादला किशनगंज हो गया है। यह तबादला पूर्णिया रेंज के डीआइजी विकास कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर किया है। डीआइजी ने अररिया नगर थानाध्यक्ष के साथ-साथ जिले में 03 वर्ष अथवा इससे ज्यादा कार्यकाल पूरे करने वाले पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर का भी तबादला दूसरे जिले में किया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी डीआइजी ने भारत चुनाव आयोग के निर्देश पर अररिया में 03 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले कई दर्जन पुलिस अधिकारी का तबादला दूसरे जिले में किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *