Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उमवि रहिका टोला दक्षिण में अभिभावकों के समक्ष कई कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिला मुख्यालय अंतर्गत शिवपुरी वार्ड संख्या 09 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला दक्षिण के प्रांगण में मासिक शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन सितंबर माह में विद्यालय में हुई अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा के परिणाम के साथ अभिभावकों को प्रगति पत्रक वितरित करने और शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी पर केंद्रित था। इसमें करीब 200 अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अभिभावकों को उनके बच्चों के अंकपत्र और मूल परीक्षा उत्तर पुस्तिका प्रदान की गई।

शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए विचारों का आदान-प्रदान हुआ। बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश केसरी के साथ कमलानंद मंडल, अमित कुमार मंडल, सत्येंद्र कुमार रजक, श्रीमती नाज अख्तर, सरोज कुमारी, डेजी कुमारी, शोभा रानी, शालिनी प्रिया, पिंकी कुमारी, रागिनी कुमारी, रंजू भारती, नाजिश सबा, दीपा कुमारी, कोमल पूर्वे और बबिता कुमारी उपस्थित थीं। वहीं, अभिभावकों में विनोद कुमार मंडल, रिंकी कुमारी, चांदनी कुमारी, संजय पंडित, राजेश कुमार रजक, ललिता देवी सहित दर्जनों अभिभावकों ने शिक्षकों के समक्ष अपने-अपने विचार साझा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *