अररिया जिला मुख्यालय के अररिया नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में नल जल योजना का पानी सप्लाई बंद पड़ा है। अररिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 07 में कोल्ड स्टोरेज के पीछे नल-जल योजना के अंतर्गत बना पानी टंकी जिससे वार्ड नंबर 07 व वार्ड नंबर 09 के वार्ड में रहने वालों को नल-जल योजना का लाभ दिया जा रहा था। जो विगत कई महीनो से विभागीय लापरवाही की वजह से पानी सप्लाई बंद है। वहीं दूसरी ओर ओम नगर वार्ड नंबर 08 अंतर्गत कृषि उत्पाद बाजार समिति मार्केटिंग यार्ड अररिया के परिसर में नल-जल योजना के तहत बने पानी टंकी से सप्लाई कई दिनों से बंद है। इसको लेकर जब जानकारी ली गई तो मार्केटिंग यार्ड के पानी टंकी में कार्यरत ऑपरेटर ने बताया कि बकाया बिजली बिल होने की वजह से बिजली सेवा सप्लाई बंद है। जिस वजह से मोटर चालू नहीं हो पा रहा है व पानी का सप्लाई नहीं दिया जा रहा है। बकाया पर उन्होंने बताया कि कुल 05 लाख 64 हजार 417 रुपए बिजली बिल बाकी होने की वजह से मार्केटिंग यार्ड में बना नल-जल योजना का पानी टंकी पिछले एक सप्ताह से जल का सप्लाई बंद हो गया है। इस पानी टंकी से वार्ड नंबर 08 के बिन टोला व ओम नगर में पानी का सप्लाई किया जाता है। इधर जिले के सामाजिक संगठन सीमांचल युवा जागरण मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष गगन कुमार झा ने डीएम को आवेदन देकर अतिशीघ्र बंद पड़े नल-जल योजना के सप्लाई को चालू करने की मांग की है। इसके लिए मोर्चा अध्यक्ष गगन कुमार झा ने डीएम को आवेदन दिया है। जिसमें अररिया नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के नल-जल योजना को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है।
सारस न्यूज, अररिया।
अररिया जिला मुख्यालय के अररिया नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में नल जल योजना का पानी सप्लाई बंद पड़ा है। अररिया नगर परिषद के वार्ड नंबर 07 में कोल्ड स्टोरेज के पीछे नल-जल योजना के अंतर्गत बना पानी टंकी जिससे वार्ड नंबर 07 व वार्ड नंबर 09 के वार्ड में रहने वालों को नल-जल योजना का लाभ दिया जा रहा था। जो विगत कई महीनो से विभागीय लापरवाही की वजह से पानी सप्लाई बंद है। वहीं दूसरी ओर ओम नगर वार्ड नंबर 08 अंतर्गत कृषि उत्पाद बाजार समिति मार्केटिंग यार्ड अररिया के परिसर में नल-जल योजना के तहत बने पानी टंकी से सप्लाई कई दिनों से बंद है। इसको लेकर जब जानकारी ली गई तो मार्केटिंग यार्ड के पानी टंकी में कार्यरत ऑपरेटर ने बताया कि बकाया बिजली बिल होने की वजह से बिजली सेवा सप्लाई बंद है। जिस वजह से मोटर चालू नहीं हो पा रहा है व पानी का सप्लाई नहीं दिया जा रहा है। बकाया पर उन्होंने बताया कि कुल 05 लाख 64 हजार 417 रुपए बिजली बिल बाकी होने की वजह से मार्केटिंग यार्ड में बना नल-जल योजना का पानी टंकी पिछले एक सप्ताह से जल का सप्लाई बंद हो गया है। इस पानी टंकी से वार्ड नंबर 08 के बिन टोला व ओम नगर में पानी का सप्लाई किया जाता है। इधर जिले के सामाजिक संगठन सीमांचल युवा जागरण मोर्चा के संस्थापक सह अध्यक्ष गगन कुमार झा ने डीएम को आवेदन देकर अतिशीघ्र बंद पड़े नल-जल योजना के सप्लाई को चालू करने की मांग की है। इसके लिए मोर्चा अध्यक्ष गगन कुमार झा ने डीएम को आवेदन दिया है। जिसमें अररिया नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के नल-जल योजना को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की है।
Leave a Reply