Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फैंसी क्रिकेट मुकाबले में मीडिया इलेवन ने दिखाया जलवा, जिला प्रशासन टीम को 10 रनों से हराया।

सारस न्यूज़, अररिया।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नेताजी सुभाष स्टेडियम, अररिया में एक रोमांचक फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैत्री मैच में एक ओर मीडिया इलेवन की टीम थी, तो दूसरी तरफ जिला प्रशासन और एसबीआई बैंक की संयुक्त टीम मैदान में उतरी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया इलेवन ने 12 ओवर के संघर्ष में 9 विकेट खोकर 77 रन बनाए। टीम की ओर से विक्की कुमार ने सबसे ज्यादा 11 रन का योगदान दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन और बैंक की टीम निर्धारित ओवरों में 67 रनों पर ही सिमट गई। रवि राज रंजन ने सर्वाधिक 13 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वे जीत दिलाने में नाकाम रहे।

मैच के अंत में विक्की कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, वहीं शानदार प्रदर्शन के लिए रवि राज रंजन को भी सम्मानित किया गया। अंपायरिंग की जिम्मेदारी दीपू शर्मा ने निभाई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर एसडीओ रवि प्रकाश, डीटीओ सुशील कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, एसबीआई रीजनल मैनेजर कुंदन प्रकाश, एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक अमित कुमार झा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मैच के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। खेल खत्म होने के बाद दोनों टीमों ने आपसी सौहार्द और खेल भावना का परिचय दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *