सारस न्यूज़, अररिया।
विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को आदर्श थाना, फारबिसगंज के परिसर में आर्ट ऑफ लिविंग की स्थानीय इकाई द्वारा ध्यान अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका मधु भगत, समाजसेवी रेणु वर्मा, कामिनी गोयल सहित अन्य समाजसेवी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पटना से आए वरिष्ठ ध्यान शिक्षक नितिन कुमार शर्मा ने उपस्थित लोगों को ध्यान का अभ्यास कराया। उन्होंने तनाव को दूर करने के विभिन्न तरीकों को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है। यह भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा की वैश्विक पहचान का प्रतीक है।
ध्यान अभ्यास के इस सत्र ने उपस्थित लोगों को मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। शिविर का उद्देश्य तनावमुक्त जीवन के लिए ध्यान की महत्वता को समझाना और इसे दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना था।