Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

चिकित्सकों का संगठन आईएमए फारबिसगंज इकाई की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

चिकित्सकों के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की फारबिसगंज इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के एक होटल के सभा भवन में आयोजित की गई। बैठक में अररिया के सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप और डॉ. मोईज साहब मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत में आईएमए से जुड़े वरिष्ठ और वयोवृद्ध चिकित्सकों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप, आईएमए फारबिसगंज के संरक्षक डॉ. सीताराम साह, डॉ. हलधर प्रसाद, डॉ. बीपी भगत, सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ. बीके ठाकुर और डॉ. बीके मिश्रा को बुके और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके बाद बैठक में आईएमए संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए चिकित्सकों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में उपस्थित चिकित्सकों ने सिविल सर्जन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि किसी भी प्राइवेट अस्पताल को स्थायी रजिस्ट्रेशन नहीं मिल रहा है और केवल अस्थायी रजिस्ट्रेशन ही दिया जा रहा है। इस समस्या के समाधान की मांग की गई।

आईएमए के कोषाध्यक्ष डॉ. एम.के. अली ने बैठक में कहा कि आईएमए की एक स्थायी बिल्डिंग होनी चाहिए, जहां संगठन की बैठकें और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें। इसके लिए सबसे पहले जमीन खरीदने और फंड जेनरेट करने की आवश्यकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि आईएमए से जुड़े चिकित्सक हर महीने एक निश्चित राशि कोष में जमा करें, जिस पर सभी चिकित्सकों ने सहमति व्यक्त की।

मुख्य अतिथि डॉ. केके कश्यप ने बैठक में प्रस्तुत समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जल्द ही उनके कार्यालय में आईएमए की एक बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में चिकित्सकों की शिकायतों और समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. सीताराम साह, डॉ. हलधर प्रसाद, डॉ. हरिकिशोर सिंह, डॉ. बीके ठाकुर, डॉ. बीपी भगत, डॉ. विनोद मिश्रा, आईएमए फारबिसगंज इकाई के अध्यक्ष डॉ. एमपी गुप्ता, सचिव डॉ. मो. अतहर, कोषाध्यक्ष डॉ. मो. के. अली, उपाध्यक्ष डॉ. यूसी मंडल, संयुक्त सचिव डॉ. रेशमा रजा, डॉ. सैकेत तलफदार, डॉ. मनोज निरंजन, डॉ. मुन्ना कुमार, डॉ. अब्दुर्ररहमान, डॉ. सरबजीत निरंजन, डॉ. नीलेश प्रधान, डॉ. मनोरंजन शर्मा, डॉ. विजय वर्गीस, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. शीला कुंवर, डॉ. केएन मिश्रा, डॉ. संतोष भगत, डॉ. सुमित केसरी, डॉ. प्रीति प्रभा, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. विक्रम कुमार, डॉ. रीता झा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *