Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जन सुराज विचार मंच की बैठक आयोजित, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर जन सुराज विचार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक जन सुराज कार्यालय, अररिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विचार मंच के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने की।

बैठक में प्रमुख रूप से अररिया शहर के अधिवक्ता मो. जावेद अख्तर, रिजवान आलम, प्रो. रंजन ठाकुर, विचार मंच अररिया जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष राजा वर्मा, भरगामा प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार शाह, अररिया प्रखंड अध्यक्ष जुबेर अंसारी, जोकीहाट प्रखंड अध्यक्ष मो. शोएब आलम शामिल हुए। इसके अलावा शिक्षाविद् विभाष कुमार, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, रंजीत सिंह, और स्थानीय समाजसेवी परवेज़ खान, शाहनवाज आलम सहित दर्जनों लोग बैठक में उपस्थित थे।

बैठक में मुख्य रूप से शिक्षा व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और बिहार में बढ़ती बेरोजगारी पर विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षाविदों ने स्थानीय समस्याओं पर भी प्रकाश डाला और उनके समाधान के लिए सुझाव दिए।

विचार मंच के विस्तार को लेकर दिशा-निर्देश जारी

बैठक में विचार मंच के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने संगठन के विस्तार के लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही, आगामी होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *