Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में विभिन्न टास्क फोर्स की बैठक, योजनाओं की समीक्षा, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री योजनाओं की प्रगति पर दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश

प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।

आज समाहरणालय के परमान सभागार में जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें धान अधिप्राप्ति, आपूर्ति टास्क फोर्स, खाद्य सुरक्षा मिशन, कृषि टास्क फोर्स, उर्वरक टास्क फोर्स, और उद्योग टास्क फोर्स की कार्यों की समीक्षा की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति और समस्याओं पर चर्चा की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना, अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना, महिला एवं युवा उद्यमी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को इन योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। खासकर उद्योग टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने सभी बैंकर्स के साथ समन्वय स्थापित करने और लापरवाही न बरतने के लिए कड़ा संदेश दिया।

कृषि टास्क फोर्स की बैठक में रबी फसल अच्छादन, डिजिटल क्रॉप सर्वे, उर्वरक की उपलब्धता, और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सटीक दिशा-निर्देश दिए।

आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में अन्त्योदय अन्न योजना, पीएचएच योजना, नया राशन कार्ड, और डोर स्टेप डिलेवरी जैसे मुद्दों पर गहन समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीडीएस दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के लिए मार्केटिंग अधिकारियों को आदेश दिए।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, और जिला/प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *