सारस न्यूज, अररिया।
एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर जिले के सभी थाना परिसरों में रविवार को पुलिस जवानों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर थाना परिसर, अपने-अपने आवास व कार्यालय की साफ-सफाई की। साथ ही पुलिस कर्मियों ने थाना में लगे फूल-पौधों की सराहना करते हुए उनमें पानी डाला। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया।
इसका उद्देश्य था कि आसपास की साफ-सफाई बेहतर हो, आगंतुकों सहित वहां बैठने वाले लोगों को अच्छा अनुभव हो और लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश पहुँचे। इसे लेकर पुलिस मुख्यालय गंभीर है। थाना की साफ-सफाई को लेकर पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए आदेश के आलोक में एसपी अंजनी कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को थाना परिसर की साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया है।
एसपी के निर्देश पर रविवार को जिले के सभी थाना परिसरों में पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया और थाना परिसर की साफ-सफाई की। सफाई के दौरान पुलिस जवानों व चौकीदारों ने कचरा हटाकर थाना को स्वच्छ बनाया और स्वच्छ भारत अभियान को समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया।