Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शराबबंदी जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री रत्नेश सादा, जीविका दीदियों ने प्रस्तुत किए नुक्कड़ नाटक।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिलान्तर्गत रानीगंज प्रखंड के हाँसा पंचायत के डाक बंगला चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आज मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के माननीय मंत्री रत्नेश सादा ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान शराबबंदी पर जन-जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में अररिया जिले में कार्यरत सभी जीविका दीदी, शिक्षा सेवक, तालिमी मरकज, एवं टोला सेवकों सहित लगभग दो हजार से अधिक लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर, मद्यनिषेध नीति के सफल कार्यान्वयन हेतु विभिन्न प्रकार के नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अंतर्गत, जीविका दीदीयों, आशा कार्यकर्ताओं और कला जत्था दल द्वारा नुकड़ नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से जहरीली शराब, ताड़ी एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों का प्रचार-प्रसार किया गया।

कार्यक्रम में निरंजन कुमार झा (अधीक्षक, मद्यनिषेध, अररिया), डीपीएम जीविका, अररिया, एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। पूरे कार्यक्रम को जिले के मीडियाकर्मियों, मद्यनिषेध थानाध्यक्ष (सदर एवं रानीगंज) तथा अन्य विभागीय कर्मियों के सहयोग एवं समन्वय से सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *