सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा थाना क्षेत्र के नया भरगामा पंचायत में एक पंद्रह वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। मामला सोमवार की संध्या की बताई जा रही है। भरगामा के थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई रूपा कुमारी सदल बल के साथ नया भरगामा पहुंचे और मामले का जायजा लिया। साथ ही भरगामा पुलिस ने मामले के आरोपी को आवेदन मिलने के उपरांत गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए फारबिसगंज भेज दिया गया है। मंगलवार को एफएसएल की टीम ने नया भरगामा पहुंचकर मामले की जांच की। पीड़िता की मां के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि सोमवार की संध्या उसकी पंद्रह वर्षीय बेटी रोते व कांपते हुए उसके पास आई। पूछने पर उसने बताया कि पड़ोसी मिथलेश शर्मा ने उसे बुलाकर उससे घर से हंसुआ लाने को कहा। जब उसकी बेटी हंसुआ लेकर दरवाजे पर गई तो उसने उसकी बेटी का हाथ पकड़ कर खींच लिया व उसके साथ जोड़ जबरदस्ती की। पड़ोसी से पूछने पर उसने कहा कि नाबालिग को जबरदस्ती खींच रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची महिला पुलिस पदाधिकारी रूपा कुमारी ने भी पीड़िता से पूछताछ की। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए फारबिसगंज भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।