सारस न्यूज, वेब डेस्क।
ए्क साधारण ट्रैफिक सिचुएशन ने उस वक्त तनावपूर्ण मोड़ ले लिया जब एक ट्रैक्टर चालक पर गुस्साए स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामला पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ कलियागंज का है, जहां ट्रैक्टर चालक मोहम्मद सादिक ने सात लोगों के खिलाफ गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया है।
घटना 8 जून की है, जब सादिक अपने ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। रास्ते में एक पिकअप वैन को पास देने के प्रयास में उनका ट्रैक्टर हल्का सा एक नाले की ईंट से टकरा गया, जिससे कुछ ईंटें हिल गईं। यह बात वहां मौजूद कुछ लोगों को नागवार गुज़री और उन्होंने पहले गाली-गलौज शुरू कर दी।
सादिक द्वारा विरोध करने पर उन पर न सिर्फ बेरहमी से हमला किया गया, बल्कि धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल भी कर दिया गया। एफआईआर में कहा गया है कि हमले के दौरान सादिक की जेब से 10 हजार रुपये, सोने की अंगूठी और चेन लूट ली गई, साथ ही उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया।
आरोपियों के नाम हैं — हफीज उद्दीन, बीबी रूकैय्या, मोहम्मद रुकसाद, मोहम्मद दिलशाद, अंसार, मुश्फिक और अखिलेश मंडल। पीड़ित ने इलाज कराने के बाद देर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।