Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेपाल से तस्करी की कोशिश नाकाम: एसएसबी ने नाबालिग को नेपाली शराब व बाइक के साथ दबोचा।

सारस न्यूज़, अररिया।

बथनाहा (अररिया): भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी पर लगाम लगाने में तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56वीं बटालियन, बथनाहा के जवानों ने बुधवार देर शाम एक अहम कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की और एक नाबालिग तस्कर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जोगबनी बीओपी चौकी क्षेत्र में विशेष गश्ती अभियान के दौरान की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमावर्ती क्षेत्र से तस्करी की कोशिश की जा रही है। उसी के आधार पर बीओपी चौकी जोगबनी के जवानों ने कार्रवाई करते हुए एक हीरो पैशन बाइक पर लदी भारी मात्रा में नेपाली शराब जब्त की, जिसमें शामिल हैं:

  • 19 बोतल नेपाली “मेक डिविल्स No.1” (375 एमएल) — कुल मात्रा: 7.125 लीटर
  • 6 बोतल नेपाली “एसी ब्लैक” (385 एमएल) — कुल मात्रा: 2.25 लीटर
  • 23 बोतल नेपाली “किंगफिशर बीयर” (500 एमएल) — कुल मात्रा: 11.5 लीटर

इसके साथ ही एक मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई। मौके से एक नाबालिग तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा।

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व स्पेशल पेट्रोलिंग कमांडर सहायक उप-निरीक्षक हितेश चंद्र डेका ने किया, जिनके साथ टीम में कुल 05 जवान शामिल थे। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद, गिरफ्तार नाबालिग और जब्त सामान को बथनाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *